सुर्खियों में रहने के लिए बुधवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया बीच सड़क पर ही कुर्सी डालकर जाम छलकाने लगा। उसके कुछ साथी वाहनों को दोनों ओर रोककर वीडियो भी बनाने लगे। बैकग्राउंड में गाना भी दादागिरी वाला चल रहा है। यह वीडियो वायरल किया तो पुलिस मुखिया के ही हाथ पड़ गया। उन्होंने मामले में जांच कर यूट्यूबर पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। आज गुरुवार को यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है।
गौरतलब है कि यूट्यूबर की शराब की बोतल के साथ इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है। जब यह फोटो डीजीपी अशोक कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।
बाबी कटारिया गुरुग्राम का रहने वाले हैं। वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। उनका असली नाम बलवंत कटारिया है।
विवादों से पुराना नाता
बाबी कटारिया का विवादों से पुराना नाता है। दिसंबर 2017 में गुरुग्राम के पुलिस थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
तब कटारिया ने हरियाणा पुलिस पर हिरासत में टार्चर करने और थर्ड डिग्री के इस्तेमाल के आरोप लगाए थे। इसके अलावा दिल्ली में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत