एसटीएफ उत्तराखंड और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमाऊं परिक्षेत्र रुद्रपुर ने रानीखेत निवासी एक व्यक्ति से 60 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मुख्य आरोपी नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक ही फोटो वाले दो पासपोर्ट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं।
गिरोह के अन्य सदस्य फरार होने में सफल रहे। उनके देश छोड़कर भागने की संभावना को देखते हुए दूतावास से संपर्क किया गया है।मुख्य आरोपी नाइजीरियन मूल के ओलिव(45) ने रानीखेत निवासी सुरेश आर्य से साठ लाख रुपये की साइबर ठगी की थी। बीते जनवरी माह में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ऑलिव के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120(बी) आईपीसी, 66(डी) आई एक्ट और 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
निरीक्षक ललित मोहन जोशी ने बताया कि रानीखेत निवासी सुरेश आर्या से साइबर ठगों ने फेसबुक पर एक विदेशी महिला की प्रोफाइल बनाकर दोस्ती की। उसे एक लाख यूएस डॉलर भेजने की बात कही गई। इस रकम को प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के शुल्क जैसे इंश्योरेंस बांड, हाईकोर्ट वैरिफिकेशन, आईएमएफ के चार्ज, एनईएफटी, आरटीजीएस चार्ज, केवाईसी शुल्क, क्लीनिंग शुल्क, कस्टम शुल्क आदि के नाम पर करीब साठ लाख एक हजार सात से 62 रुपये की धनराशि अलग-अलग खातों में जमा कराकर इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान सुरेश की कई विदेशी अफसरों से दिल्ली में मुलाकात भी हुई। जब काफी दिन बीत गए तो सुरेश को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एसटीएफ की साइबर पुलिस ने करीब दो महीने की खोजबीन के बाद मंगलवार देर शाम नाइजीरिया निवासी ऑलिव को दिल्ली के सफदरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ऑलिव वहां पर किराये के फ्लैट में रह रहा था। साइबर पुलिस ने ऑलिव के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सूचना नाइजीरिया एंबेसी को भेजी दी है।
फर्जी आईडी बनाकर कर रहे ठगी
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत