नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने के आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर पर अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई जारी है। इसी बीच श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश और हरिद्वार में मिलने की खबर सामने आ रही है। जिस पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है।
नोएडा पुलिस की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि श्रीकांत त्यागी की फुटेज से हरिद्वार में होने की जानकारी मिली है। ऋषिकेश में उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस हुई है। उत्तराखंड पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की पूरी मदद कर रही है।
वहीं ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी का कहना है कि नोएडा पुलिस ने फोन करके श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बारे में मदद मांगी थी। श्रीकांत त्यागी की लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में बताई जा रही थी।
श्रीकांत त्यागी की अंतिम लोकेशन ऋषिकेश में मिलने के खबर पर कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि शाम को नोएडा पुलिस का फोन आया था। नोएडा पुलिस ने ऋषिकेश पुलिस से श्रीकांत त्यागी की तलाश के लिए मदद मांगी थी, लेकिन 10 मिनट बाद नोएडा पुलिस का फोन आया कि वह नहीं आ रहे हैं।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि संभवत श्रीकांत त्यागी की लोकेशन कहीं और मिलने के कारण नोएडा पुलिस यहां नहीं पहुंची।
अभी तक कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई
वहीं हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस मामले से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में नोएडा पुलिस ने भी उनसे कोई संपर्क नहीं साधा है और श्रीकांत त्यागी के हरिद्वार में दिखने की भी अभी तक कहीं से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत