उत्तराखंड में मंगलौर बाईपास के पास मुजफ्फरनगर और हरियाणा के कांवड़ियों के बीच कांवड़ एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस बीच एक कांवड़िए के सिर में डंडा लगने से मौत हो गई। कई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। साथ ही पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर 20 अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी पुलिस खंगालने में लगी हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली को सिसौली भौंराकलां मुजफ्फरनगर निवासी राजेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि उनका एक ग्रुप डाक कांवड़ लेकर गंतव्य की ओर लौट रहा था। जिसमें अस्सी-नब्बे लोग थे। ग्रुप में कार्तिक (25) पुत्र योगेंद्र भी शामिल था।
जल लेकर वह लोग आगे बढ़ रहे थे। करीब 6:30 बजे के आसपास हरियाणा नंबर के कैन्टर सवार कांवड़ियों ने कार्तिक को परेशान करना शुरू कर दिया। कुछ दूरी तक ऐसा ही चलता रहा। ट्रैफिक जाम के कारण ग्रुप के वाहन आगे-पीछे हो गए। इस बीच हमलावरों ने एक राय होकर कार्तिक पर हमला कर दिया। डंडों से हमले में कार्तिक को गंभीर चोट आयी। मंगलौर के एक निजी अस्पताल में कार्तिक को ले जाएगा गया था।
जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। कार्तिक को लेकर साथी अपने साथ सिविल असताल लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया और बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने और खून ज्यादा बहने के कारण कार्तिक की मौत हुई है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के आरोप में एचआर नंबर सवार 15-20 अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत