उत्तराखंड में सावन के पहले दिन 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। वहीं अब कांवड़ यात्रा पर आतंकी साया भी मंडरा रहा है। तो इसके बाद राज्य से लेकर केंद्र तक इंतज़ामों को लेकर गहमागहमी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को एडवाइज़री जारी कर दी है, तो उत्तराखंड पुलिस कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने में जुटी हुई है. हरिद्वार में पुलिस के साथ ही आतंकवाद निरोधी दस्ते समेत अन्य बलों की तैनाती भी की गई है और ज़िले के पुलिस कप्तान का कहना है कि चौकसी से लेकर एक्शन तक लेने के लिए पुलिस सतर्क और तैयार है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को मिले कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरे के इनपुट के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश सहित कुछ अन्य राज्यों को भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स की मांग की है।
एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हरकी पैड़ी समेत पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी बढ़ाई गई है। ड्रोन कैमरे की मदद से आसमान से भी निगरानी की जा रही है।
गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों में कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की बात कहे जाने के बाद हरिद्वार पुलिस ने एडवाइज़री को गंभीरता से लेते हुए कवायद की है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत