गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवकों का एसडीआरफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चर का संचालन कर रहे सिद्धार्थ राणा व सागर, निवासी कुल्लू-भन्नू ने दो माह पूर्व अपना सामान नदी के दूसरी तरफ पुराने प्राथमिक विद्यालय में रखा था।
शनिवार को दोनों युवक घोड़ा संचालक युवक सिद्धार्थ राणा उम्र 20 वर्ष व सागर उम्र 26 निवासी चोपता मंदाकिनी नदी पार कर अपना सामान लेने गए, तब पानी का बहाव कम था, लेकिन जैसे वह सामान लेकर नदी किनारे पहुंचे तो अचानक जल स्तर बढ़ गया, जिस कारण दोनों वहां फंस गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी गौरीकुंड से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को नदी में न आने की हिदायत देते हुए तत्काल एसडीआरएफ से समन्वय स्थापित करते हुए सूचित किया गया। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक करण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम शीघ्र घटनास्थल पहुंची।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत