सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कारवाई करते हुए आईएएस रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया। इस अवधि में वे कार्मिक विभाग से संबंद्ध रहेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अनुमोदन के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने आईएएस यादव के सस्पेंड करने के आदेश किए हैं। अपर सचिव कृषि व उद्यान रामबिलास यादव इसी माह 30 जून को रिटायरमेंट है।
यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। उत्तराखंड गठन के दौरान पीसीएस रामबिलास को उत्तराखंड काडर मिला था, लेकिन अपने आवंटन के खिलाफ यादव समेत कई पीसीएस अफसरों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला और कोर्ट ने पीसीएस अफसरों के याचिका खारिज करते हुए उन्हें आवंटित काडर में ज्वाइनिंग के आदेश दिए थे।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आइएएस राम बिलास यादव से आज पूछताछ चल रही है। विसिलेंस के दोनों गेटों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। केवल अधिकृत लोगों को ही अंदर देने जाने की अनुमति मिल रही है। विसिलेंस अधिकारी रामबिलास यादव से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। यादव के अधिवक्ता भी गेट के बाहर ही उनका इंतजार कर रहे हैं।
आइएएस यादव को विवेचक के समक्ष बयान दर्ज कराने के दिए थे आदेश
बीते रोज हाई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे अपर सचिव समाज कल्याण व लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व सचिव राम बिलास यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की थी।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता यादव को बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे विजिलेंस के विवेचक के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज कराने व जांच में सहयोग करने को कहा है। कोर्ट ने सरकार को मामले में स्थिति स्पष्ट करने के आदेश देते हुए अगली सुनवाई 23 जून के लिए नियत की।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत