अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर सातवीं गढ़वाल राइफल में तैनात देहरादून के जवान प्रकाश सिंह राणा 12 दिन से लापता हैं। उनका परिवार मूल रूप से रुद्रप्रयाग का निवासी हैं। जवान के लापता होने की सूचना उसकी बटालियन के अधिकारियों ने पत्नी को दी है।
सेना की ओर से जवान के परिजनों को यह सूचना दी गई है। लापता होने की खबर मिलने के बाद से परिजन बेहद परेशान हैं। मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के चिलौना गांव निवासी नायक प्रकाश राणा (34) का परिवार देहरादून के अंबीवाला के सैनिक कॉलोनी में रहता है। सातवीं गढ़वाल रायफल्स में तैनात नायक राणा इन दिनों अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा से लगी थाकला पोस्ट पर हैं।
जवान की पत्नी ममता राणा ने बताया कि उन्हें 29 मई को उनकी बटालियन के सूबेदार मेजर ने लापता होने की जानकारी दी थी। जवान के परिवार में उनकी पत्नी ममता, 10 साल का बेटा अनुज और सात साल की बेटी अनामिका हैं। बीते शुक्रवार को इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोग उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी को साहस के साथ काम लेने की सलाह दी।
भाजपा के सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने राणा के परिजनों से मिलकर उनको आश्वासन दिया है कि वह यह मामला सरकार के सामने प्रमुखता से उठाएंगे। कैबिनेट मंत्री से मिलकर सेना के जवान के लापता होने की सूचना दी। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को भी इस बारे में अवगत कराया गया है। बताया गया कि स्थानीय लोगों की मदद से लापता जवानों की तलाश जारी है।
क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने सैनिक के घर पर उनके परिजनों से मुलाकात करके उनके सकुशल लौटने की उम्मीद जताई। इस दौरान उन्होंने केेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भी फोन पर वार्ता करके गुमशुदा सैनिक का सुराग लगाने का अनुरोध किया। विधायक ने बताया कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने कहा है कि सर्च आपरेशन जारी है। उन्होंने भी परिजनों से धैर्य रखने की अपील की है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत