भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अंतिम पग भरते ही 288 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 10 मित्र देशों के 89 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। दक्षिण पश्चिम कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने परेड की सलामी ली।
आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक जोशी भी मौजूद रहे। यूपी से सर्वाधिक 50 कैडेट्स पास आउट हुए हैं। परेड के बाद अंतिम पग पार करते हुए हेलीकॉप्टर से पासआउट जेंटलमैन कैडेट पर फूल बरसाए गए।
इस मौके पर ऊधमसिंहनगर जिले के नीरज सिंह पपोला को जब परीक्षा में फस्र्ट रैंक आने पर स्वर्ण पदक दिया गया। वह कुमाऊं रेजीमेंट में अफसर बने हैं। अपनी उपलब्धि से उन्होंने परिवार के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है।
आईएमए देहरादून में शनिवार सुबह हुई पासिंग आउट परेड में इस बार 150 कैडेट्स रेगुलर और 133 टेक्निकल कोर्स से पासआउट हुए. कुल 288 कैडेट पासआउट हुए, जिनमें यूपी व उत्तराखंड के साथ ही देश के 12 राज्यों हरियाणा, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और झारखंड के कैडेट शामिल थे. खास बात यह रही कि इस बार कैडेट्स के परिजनों को भी परेड में शामिल होने का मौका मिला तो उनके लिए भावुक क्षण आए.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत