हरिद्वार के शिवालिक नगर में ज्वेलर्स शोरूम में घुसे बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद हाथ-पांव बांधे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है।
पुलिस के मुताबिक, शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स शोरूम में दोपहर करीब दो बजे तीन बदमाश तमंचा लेकर अंदर घुस आए। जबकि उनके कुछ साथी बाहर निगरानी करने लगे। शोरूम मालिक अमन को तमंचे के बल पर काबू में करते हुए उन्होंने जेवर नकदी समेटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने शोरूम मालिक के सिर पर तमंचे की बट से हमला भी किया, जिससे वह घायल हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए और बदमाश आनन-फानन में जेवर नकदी छोड़कर भागने लगे। एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। पुलिस के आने तक स्थानीय व्यापारियों ने बदमाश के हाथ बांध दिए और तमंचा भी कब्जे में ले लिया। दिनदहाड़े घटना की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और एक टीम में ज्वेलर्स शोरूम पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। इसके बाद पूरे शहर में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
रानीपुर कोतवाली पुलिस सहित एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर शोरूम संचालक से पूछताछ की और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। अन्य बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई डकैती की घटना
ज्वेलर्स शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की पूरी घटना कैद हो गई है। हथियारों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देते चार बदमाश सोने चांदी के गहने लूटकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि दो अन्य बदमाश बाहर निगरानी करते हुए दूसरे कैमरे में नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत