उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि प्रत्येक गांव में ‘ओपन जिम’ स्थापित करने के लिए ‘स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड’ नाम की योजना शुरू करने के बाद अब हर गांव में ‘मिनी स्टेडियम’ बनाने का विचार किया जा रहा है ।
यहां के निकट कालसी क्षेत्र में पजिटीलानी में ‘मिनी स्टेडियम’ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रत्येक गांव में ‘मिनी स्टेडियम’ बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मौजूदा संसाधनों के साथ ही उत्तराखंड में सभी विकास कार्य पूर्ण किए जाएंगे।
कहा कि 17 वर्ष बाद पजिटीलानी में खेलकूद प्रतियोगिता कराकर आयोजकों ने सराहनीय कार्य किया है। कहा आज वह सबके बीच में मुख्य सेवक के रूप में नहीं, अपितु एक खिलाड़ी के रूप में आए हैं। कहा कि मैंने बचपन से ही विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मौजूद संसाधनों के साथ ही सभी विकास कार्य उत्तराखंड में पूर्ण किए जाएंगे।
कहा कि हमारी सरकार ने प्रत्येक गांव में एक मिनी जिम और ओपन जिम बनाने के लिए स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड नाम से योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत कई जगहों के लिए धनराशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हम जो नई खेल नीति लेकर आए हैं, उसमें प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को संसाधन की कमी न हो पाए और वह अपने प्रतिभा के आधार पर आगे बढ़े ऐसी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कहा पहले सैनिकों को गोली का जवाब देने के लिए अनुमति लेनी पड़ती थी, लेकिन आज दुश्मनों को गोली का जवाब गोलों से दिया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत