लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने रविवार को कुछ जिलों में हीटवेव चलने की संभावना जताई है। वहीं, शनिवार को भी राजधानी 40.5 डिग्री के पारे से झुलसती रही। आज रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अभी गर्मी और परीक्षा ले सकती है। मैदानों में लू का प्रकोप बना रह सकता है। आज रविवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून सहित राज्य के सभी इलाकों में चटख धूप खिली रही।
प्रदेश में शुरुआत से भीषण गर्मी की मार
जून की शुरुआत से ही प्रदेश में भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। दो दिन पूर्व ही तापमान ने बीते 10 साल का रिकार्ड तोड़ा। इन दिनों ज्यादातर इलाकों का तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत