उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बारिश होने का असर रास्ते बंद होने के रूप में सामने आ रहा है. कर्णप्रयाग और गोचर के बीच पंच पुलिया के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर आने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार 17 मई को बंद हो गया है. वहीं, केदारनाथ को बद्रीनाथ से जोड़ने वाला कुण्ड-चोपता नेशनल हाईवे संसारी में टूटने के कारण 5 दिनों से बंद है. मौके पर चल रहे काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि इसके जल्द खुलने के आसार भी नहीं दिख रहे. इस रास्ते के बंद होने से स्थानीय लोगों की रोजी रोटी प्रभावित है.
मंगलवार को कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के नजदीक पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर जा गिरा। पहाड़ी के टूटकर हाईवे पर गिरने से बदरीनाथ यात्रा भी बाधित हुई है। ट्रैफिक बाधित होने के बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। काफी मशक्कत के बाद हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा शुरू हो गया। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर खचड़ा नाले में जलस्तर बढ़ने से यात्रियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन पुलिस प्रशासन ने बदरीनाथ धाम जा रहे करीब 800 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर बैरियर पर रोक लिया था। तीर्थयात्रियों के ठहरने और खान-पान की व्यवस्था गोविंदघाट गुरुद्वारे में की गई है। वहीं मौसम साफ होने के बाद उन्हें आगे जाने के लिए रास्ता दिया जा रहा है।
वहीं कर्णप्रयाग में पंचपुलिया के पास गलनाउ में बोल्डर आने से सड़क मार्ग बाधित हो गया था, जिसे एक घंटे बाद दोपहर 12 आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत