प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ धाम आ सकते हैं। शासन में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अभी तक प्रधानमंत्री का कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं मिला है, लेकिन अगर वह आते हैं तो शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हैं। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले की केदारनाथ धाम के प्रति अगाध आस्था है। एक दौर में प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के नजदीक ही साधना की थी। केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है और अब केदारपुरी नए कलेवर में निखर चुकी है।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने कपाट खुलने पर मोदी के आने की संभावना जताई है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंगलवार को केदारनाथ में चल रहे कार्यों का जायजा भी लेंगे। सीएम के दौरे के मद्देनजर विभागीय अफसर भी वहां के लिए रवाना हो चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने को तैयारियां जोरों पर है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत