उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल का बड़ा और पहला फेरबदल 19 अप्रैल की देर रात हुआ, जिसमें 21 IAS और एक IPS के विभागों को बदल दिया गया. पहले फेरबदल में शासन में तैनात अफसरों के दायित्व बदले गए हैं. सीएम के दफ्तर में अब तीन तजुर्बेकार अफसरों की तैनाती की गई है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और पहले से तैनात IPS अभिनव कुमार को विशेष प्रमुख सचिव के तौर पर लाया गया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा व उच्च शिक्षा वापस लेकर उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय और गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी दी है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से ग्राम्य विकास एवं कृषि उत्पादन आयुक्त वापस ले लिया है। अब वे अवस्थापना विकास आयुक्त एवं उत्तराखंड परिवहन निगम अध्यक्ष के साथ शेष महकमे देखेंगीं।
अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन से मुख्यमंत्री सचिवालय, वन पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त वापस ले लिया गया। वे ग्राम्य विकास आयुक्त, राजस्व, शहरी विकास, आवास, मुख्य प्रशासक नगर विकास व कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से गृह एवं कारागार वापस लेकर उन्हें वन पर्यावरण संरक्षण अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। प्रमुख सचिव सचिव एल.फैनई से सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी हटा उन्हें समाज कल्याण आयुक्त बनाया गया है।
सचिव शैलेश बगोली को मुख्यमंत्री सचिवालय से हटाकर कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्री परिषद, कृषि एवं कृषक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव नितेश झा से तकनीकी शिक्षा हटाकर ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव अरविंद ह्यांकी से कार्मिक हटाकर परिवहन, सचिन कुर्वे को ग्रामीण निर्माण हटाकर ग्राम्य विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है।
यह हैं प्रमुख अफसर और उनके नये विभाग
— अभी तक सीएम ऑफिस में तैनात रहे आनंदबर्धन को शहरी विकास, ग्राम विकास और आवास विभाग मिले हैं.
— मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात सचिव शैलेश बगोली को कृषि, उच्च शिक्षा, विजिलेंस और कार्मिक विभाग दिए गए हैं.
— पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी आरके सुधांशु के पास अब वन और पर्यावरण भी आ गए हैं.
— प्रिंसिपल सेक्रेट्री एल फनाई को कमिश्नर समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
— हाल ही खबरों में रहे हेल्थ सेक्रेटरी डॉक्टर पंकज पांडे से विभाग ले लिया गया है और उनकी जगह छुट्टी से लौटी राधिका झा अब नई हेल्थ सेक्रेटरी होंगी.
पंकज पांडे को खनन और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्व विभाग दिए गए हैं.
— नितेश झा से पेयजल वापस ले लिया गया है और उनके पास टेक्निकल एजुकेशन बना रहेगा.
— अभी तक दिल्ली में तैनात रहे रेजिडेंट कमिश्नर पीवीआर पुरुषोत्तम को दुग्ध, पशुपालन और मत्स्य विभाग सौंपा गया है.
— बरसात के आगामी मौसम के मद्देनज़र सरकार ने राज्यपाल के सचिव रंजीत कुमार सिन्हा को नया आपदा प्रबंधन सचिव बनाया है. सिन्हा राज्यपाल के सचिव भी बने रहेंगे.
— महिला सशक्तिकरण विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है. सेमवाल अब सचिव और कमिश्नर आबकारी होंगे.
— अभी तक उच्च शिक्षा सचिव रहे दीपेंद्र कुमार चौधरी को सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत