मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा की चम्पावत सीट से ही उप चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसके लिए धामी को हरी झंडी दे दी है। धामी ने अपने तीन दिनी दिल्ली दौरे के दौरान इस संबंध में केंद्रीय नेताओं के साथ मंथन किया। वर्तमान में चम्पावत से कैलाश गहतौड़ी भाजपा के विधायक हैं और उन्होंने ही सबसे पहले मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोडऩे की पेशकश की थी।
सीएम धामी के दिल्ली दौरे के फ़ौरन बाद चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ ही ज़िलाध्यक्ष और ज़िला महामंत्री को भी बीजेपी ने देहरादून बुला लिया है.
कैलाश गहतोड़ी ही वह विधायक हैं, जिन्होंने सबसे पहले धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी. उनके बाद भाजपा के 6 से 7 विधायकों के साथ ही कांग्रेस के हरीश धामी और निर्दलीय उमेश कुमार ने भी धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी. अब कहा जा रहा है कि धामी ने चंपापत सीट के लिए अपना मन बनाया है और हाईकमान ने भी इस पर सहमति दे दी है. सूत्रों की मानें तो यह घोषणा गहतोड़ी के इस्तीफे के साथ ही हो सकती है, लेकिन धामी अभी तक यही कह रहे हैं कि पार्टी ही इस पर फैसला करेगी.
राज्य के पांचवें विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत के साथ 70 सदस्यीय सदन में 47 सीटें हासिल की, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं खटीमा सीट से चुनाव हार गए। इसके बावजूद भाजपा नेतृत्व ने धामी पर ही विश्वास जताया और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री पद सौंप दिया।
अब धामी को छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है। धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सबसे पहले चम्पावत के भाजपा विधायक कैलाश गहतौड़ी ने उनके लिए अपनी सीट छोडऩे की घोषणा की। इसके बाद विधायक महेंद्र भट्ट, भरत चौधरी समेत पार्टी के कुछ अन्य विधायक भी ऐसी पेशकश कर चुके हैं।
देहरादून पहुंचकर गहतोड़ी ने चंपावत ज़िले के भाजपा पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं की बैठकें कीं और आधिकारिक तौर पर एक प्रस्ताव बनाकर पार्टी मुख्यालय में सौंपा. बताया जा रहा है इस प्रस्ताव में गहतोड़ी ने सीट छोड़ने की पेशकश औपचारिक तौर पर की है. अब प्रक्रिया के मुताबिक गहतोड़ी विधानसभा से इस्तीफा देंगे, तब धामी के चंपावत से उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ होगा.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत