उत्तराखंड के जंगलों में आग रुकने का नाम नहीं ले रही है। बागेश्वर में डीएफओ कार्यालय तक आग पहुंच गई। वहीं गरुड़ के अंणा के वनों की आग अब काबू पर है। पर पिछले एक सप्ताह से वन लगातार जलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है। साथ ही पूरे इलाके में धुंए का गुबार है। वहीं वन विभाग कार्यालय से सटा जंगल भी जलकर खाक हो गया इसके कारण रोपे गए नए पौंध भी जलकर खाक हो गए हैं।
वैसे तो जिले के अधिकतर जंगल जल रहे हैं लेकिन बीते रविवार की रात प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पीछे का जंगल भी आग की चपेट में आ गया आग ने पूरे जंगल को घेर लिया।
लोगों ने इंटरनेट मीडिया तथा अन्य माध्यम से वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके अलावा अणां के जंगल में लगी आग को वन कर्मियों ने बुझा दिया है। जंगल जलने से गर्मी में इजाफा होने लगा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत