तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। शनिवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है।
कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा पार कर लेंगी। शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 76 पैसे तो डीजल के दाम में 78 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है।
पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पेट्रोलियम कंपनियां रेट बढ़ा सकती हैं। शनिवार को देहरादून में डीजल 90.52 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 97.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इस नंबर पर मैसेज भेजकर जानिए तेल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत