सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की गुत्थी सुलझ जाएगी। शाम पांच बजे उत्तराखंड के पर्यवेक्षक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। इससे पहले रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर उत्तराखंड एवं और केंद्रीय नेताओं के बीच अंतिम दौर का विचार-विमर्श हुआ। इसके बाद अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में जानकारी दी।
राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो भाजपा विधायकों में चोबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक सीएम की रेस में शामिल हैं। जबकि, गैर-विधायकों में सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट और राज्यसभा सदस्य व केंद्रीय मीडिया सेल के प्रमुख अनिल बलूनी को भी नकारा नहीं जा रहा है।
सोमवार को विधायक दल की बैठक के पहले रविवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में अमित शाह के घर पर हुई बैठक में धामी और कौशिक के साथ-साथ उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे।
विधायक दल की बैठक में होगा सीएम का चयन
भाजपा विधायक दल की बैठक 21 मार्च को देहरादून में होने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा सकता है। भाजपा हाईकमान ने भी विधायकों को देहरादून पहुंचने का निर्देश भी दिया है।
राजनैतिक सूत्रों की बात मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक सतपाल महाराज के साथ सीएम के नाम पर चर्चा की गई। फिलहाल, नाम का ऐलान नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव संगठन बीएल संतोष ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक लगभग एक घंटे तक चली। बैठक के बाद धामी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। वहीं मदन कौशिक ने बताया कि सभी नेताओं से सुझाव लिए गए हैं। अमित शाह की बैठक के बाद देहरादून रवाना होने से पहले धामी ने निशंक के साथ उनके घर पर जाकर मुलाकात की।
आज खत्म होगा इंतजार
दिन भर चली बैठकों के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में स्पष्ट रूप से कोई एक नाम सामने नहीं आ पाया है और इसके लिए सोमवार को देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक का इंतजार करना होगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत