चौरास गढ़वाल विश्वविधालय परिसर के पास नदी में नहाते हुए पैर फिसलने से दो छात्र डूब गए। सूचना मिलते ही बचाव अभियान चलाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है। दूसरे छात्र की तलाश जारी है। एक अन्य छात्र अभिषेक शर्मा पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा निवासी ग्राम आसपुरा थाना अजीतगढ जिला सीकरा राजस्थान भी इन छात्रों के साथ नहाने गया था, जो कि सुरक्षित है। शव की शिनाख्त अंकित के रूप में हुई है। वह झारसर छोड़ा थाना तारानगर चूरु राजस्थान का निवासी था। लापता छात्र हरीओम पुत्र ओम प्रकाश निवासी जनूंन्तर थाना जनून्तर पोस्ट डींग जिला भरतपुर राजस्थान का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि घटना आज शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। होली के खेलने के बाद चौरास कैंपस से तीन छात्र पुराना झूला पुल (हनुमान मंदिर) के पास अलकनंदा नदी में नहाने के लिए उतरे।
इसी दौरान अलकनंदा नदी में नहाते समय हरिओम (21 वर्षीय) पुत्र ओम प्रकाश मूल निवासी जनुन्तर डींग भरतपुर राजस्थान और अंकित (19 वर्षीय) पुत्र बींजाराम मूल निवासी झारसर छोड़ा थाना तारानगर चुरू राजस्थान का पैर फिसल गया। दोनों नदी के तेज बहाव में बहने लगे। यह देख उनके साथी अभिषेक शर्मा मूल निवासी आसपुरा सीकर ने शोर मचाया। साथ ही इसकी सूचना पर कीर्तिनगर पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में बहे दोनों छात्रों की तलाश शुरू की। कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान ने बताया कि छात्र अंकित का शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि छात्र हरिओम की तलाश जारी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत