उत्तराखंड में बुधवार से 12 से 14 साल आयुवर्ग के किशोरों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य महानिदेशक डाक्टर तृप्ति बहुगुणा द्वारा टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।
12 से लेकर 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को बुधवार से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ सौ बेड के जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जाएगा। अभी तक 15 साल से ज्यादा उम्र के किशोरों का ही टीकाकरण किया जा रहा था। बच्चों को बायोलाजिकल ई लिमिटेड द्वारा निर्मित वैक्सीन कोर्बेवैक्स एडी वक्सीन लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि जिले में 12 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के 93 हजार बच्चों को टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि कोरोना से बचाव के लिए वे अपने बच्चों को यह वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इन बच्चों को कोर्बीवैक्स का टीका लगाया जाएगा। कोर्बीवैक्स में भी एक डोज के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगी।
कुछ दिन बाद मिलेगी आनलाइन स्लाट बुकिंग की सुविधा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिन स्कूलों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। कुछ दिन बाद कोविन पोर्टल पर आनलाइन स्लाट बुकिंग की भी सुविधा मिलने लगेगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत