उत्तराखंड में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद और सीएम धामी की हार के बाद से ही नए सीएम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। जहां राज्य में पुष्कर सिंह धामी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है वहीं सोमवार यानि आज उत्तराखंड बीजेपी के तमाम सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है। ये मुलाकात संसद भवन में हुई है। सांसदों की मुलाकात से एक बार फिर ये सवाल दौड़ रहा है कि कौन बनेगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री। सीएम के चेहरे को लेकर सांसदों और पीएम मोदी जेपी नड्डा में चर्चा हुई है।
उत्तराखंड में होली के बाद ही मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। अब भाजपा नेतृत्व धामी को फिर मौका देता है या कोई नया नेता विधायक दल चुना जाएगा, इस पर सबकी नजर टिकी है। मुख्यमंत्री का नाम तय होने में विलंब के चलते कई नेताओं के स्तर पर भी लाबिंग शुरू हो गई है। कुछ नेता दिल्ली में जमे हुए हैं। हालांकि भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून आने को कहा गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत