उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वाराणसी पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की. असल में उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान से ऐन पहले सीएम धामी चुनाव प्रचार के सिलसिले में शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे हैं. भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के फाइनल दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में एक बड़ी रैली शुक्रवार शाम होने जा रही है, इसी में शिरकत करने के लिए धामी वहां पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इस रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शरीक होंगे और इसमें भी धामी अन्य अन्य केंद्रीय मंत्री के साथ जुड़ेंगे.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली गए थे। लेकिन दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो पाई। जिसका कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष का लगातार तीन दिन यूपी चुनाव में व्यस्त होना था। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाराणसी जाकर ही अध्यक्ष से मुलाकात की है। इन दिनों बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की चर्चाएं तेज है, वही 10 मार्च को मतगणना के बाद प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह भी तय हो जाएगा। ऐसे में तमाम मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत