कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि डबल इंजन की धुआं छोड़ू सरकार जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। एयर एम्बुलेंस के लिए राज्य की ओर से आए प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी नहीं दी जबकि स्मार्ट सिटी की जगह राजधानी की सड़कों को गड्डे में तब्दील कर दिया गया है जिससे राज्य की जनता दुखी है।
विकास के नाम पर यह पार्टी सिर्फ जुमलों और झूठे वादों की राजनीति करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन आज तक वादा पूरा नहीं हो पाया। जबकि इस बीच सरकार ने सात सालों में निजी बैंकों के जरिए उद्योग पतियों के आठ लाख करोड़ के ऋण माफ किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से एयर एम्बुलेंस का वादा किया गया था लेकिन केंद्र ने इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी।
उन्होंने कहा कि राज्य की राज्य की मौजूदा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में मेरा गांव मेरी सड़क योजना में छह गुना कम सड़कों का निर्माण किया। मनरेगा के तहत राज्य में औसत 37 दिन ही काम मिल पाया है।
राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्य की जनता से अपील की कि वे वोट कटवा को वोट न दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट देकर राज्य के विकास को आागे बढ़ाने के अभियान में शामिल हों। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राज्य में एयर कनेक्टिविटी से लेकर सड़क और रेलमार्ग की स्थिति को सुधार जाएगा। उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत कर हर गांव में बस पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क और परिवहन की स्थिति यह है कि पांच सौ रुपये के सफर में एक हजार रुपये का टोल लिया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत