उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अक्सर इंटरनेट मीडिया पर अपने बेबाकी से किए गए पोस्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो एकबार फिर उन्होंने फिर उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथ लिया है। हरीश रावत ने सरकार पर युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया। हरीश रावत ने लिखा, 2015 के बाद छह साल बाद पुलिस की भर्ती विज्ञप्ति निकली है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल के लिए जनादेश मांगा और पौने पांच साल तक सोए रहे। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का भी जिक्र किया और कहा कि मेरे कार्यकाल में 2014 और 2015 दोनों साल पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति निकली थी।
उत्तराखंड की सियासत में हरीश रावत का एक अलग ही दबदबा देखने को मिलता है। वे इंटरनेट मीडिया पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए भी बेहद मशहूर हैं। वो कभी अपनों पर ही तो कभी उत्तराखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कई पोस्ट शेयर करते हैं। अब एक बार फिर हरीश रावत सरकार पर बरसते नजर आए हैं और इस बार मुद्दा पुलिस की भर्ती का है। दरअसल, हाल ही में पुलिस भर्ती के लिए विज्ञप्तियां निकाली गई हैं। इस पर ही हरीश रावत ने सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत