भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत की बैठक चल रही है। समझा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी सीटों को लेकर मंत्रियों की चुनाव प्रभारी से बातचीत हो रही है।
हरक सिंह रावत अपनी पुत्रवधू के लिए भी टिकट की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वह कोटद्वार की अपनी सीट छोड़ किसी अन्य सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले डोईवाला, लैंसडौन या केदारनाथ सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी अपनी सीट नरेंद्र नगर में अन्य पार्टी नेताओं की दावेदारी से पैदा स्थिति को लेकर चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी से मिलने पहुंचे। बैठक अभी भी जारी है।
प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के साथ बैठक पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। नरेंद्र नगर सीट पर कोई बात नहीं हुई। सुबोध उनियाल के अनुसार उन्होंने और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने चुनाव प्रभारी से अलग-अलग भेंट की है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत