ऋषिकेश- राजकीय पी. जी. कॉलेज के परिसर में काँग्रेस 11 व पार्षद 11 के बीच क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया मैच का शुभारंभ काँग्रेस नेता राजपाल खरोला ने किया । काँग्रेस की ओर से संजय गुप्ता व पार्षदों की ओर से हरीश तिवारी ने कप्तानी की , पार्षद 11 ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया । काँग्रेस 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य ने 13 ,राहुल 13 व नितेश 12 के अलावा कोई भी बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान ना दे सका जिसकी वजह से काँग्रेस की टीम निर्धारित प्रंदह ओवर में 69 रनों का लक्ष्य ही दे पायी , जवाब में पार्षदों की टीम के बल्लेबाज लव कंबोज ने 23 नाबाद व विकास तेवतिया ने 24 रनों ताबड़तोड़ बैटिंग कर बेहद आसानी से जीत दर्ज कर ली
इस दौरान कांग्रेस 11 की ओर से संजय गुप्ता, मनीष शर्मा,सोनू पांडे,राहुल कुमार पार्षद 11 में हरीश तिवारी राजू बिष्ट,विजय बडोनी,चेतन चौहान,जयेश राणा,लव कंबोज,देवेंद्र प्रजापति,अजीत सिंह,विपिन पंत,किशन मंडल,विकास तेवतिया आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत