उत्तराखंड विधानसभा सत्र की एक बार फिर तारीख बदल गई है। आपको बता दें कि विधानसभा के सत्र की तारीख तीसरी बार बदली है। पहले विधानसभा सत्र 29-30 नबंवर को देहरादून में आयोजित किया जाना था। उसके बाद 7 और 8 दिसंबर को सत्र कराने पर सहमति बनी। जो गैरसैण में ही आयोजित होना था। लेकिन अब विधानसभा सत्र की तारीख 9 और 10 दिसंबर कर दी गई है। जो देहरादून में ही आयोजित होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत के साथ बैठक में यह सहमति बनी है। उन्होंने विधानसभा का सत्र देहरादून में करने का ही आग्रह किया था। जिसके बाद सत्र देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस को लेकर सरकार को अंतिम फैसला लेना है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास अपुष्ट जानकारी है कि विधानसभा का सत्र देहरादून में ही आयोजित होगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत