उत्तराखंड के एक सरकारी स्कूल में दूषित पानी पीने के कारण ढाई दर्जन बच्चों की सेहत बिगड़ने की खबर आई है. उत्तरकाशी के दूरस्थ विकासखण्ड मोरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट बंगाण स्थित राजकीय इंटर कालेज टिकोची मे पिछले कई दिनों से लगातार स्कूली छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य बिगड़ रहा था. जब इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने ज़िला प्रशासन को दी तो ज़िला प्रशासन ने नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट के साथ ज़िला सीएमओ कार्यालय से डॉक्टरों की टीम को राजकीय इंटर कॉलेज टिकोची भेजा गया.
जांच टीम ने 30 बच्चों में पीलिया की शिकायत पाई, जिनमें से 21 छात्रों का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. सीएमओ उत्तरकाशी केएस चौहान ने न्यूज़ 18 को बताया कि विद्यालय में प्रदूषित पानी पीने के कारण ये मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि कोरोना काल से ही स्कूल बन्द पड़े थे. स्कूल खुलने पर छात्र छात्राओं ने टंकी में लंबे समय से स्टोर प्रदूषित पानी पिया, जिसके कारण वो बीमारी के शिकार हुए. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है. इधर मौसम में बदलाव को लेकर भी लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायतें दी जा रही हैं.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत