भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर कसरत शुरू कर दी है। इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में गठित चुनाव घोषणा पत्र समिति की मंगलवार को हुई बैठक में विमर्श किया गया। सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर तय किया गया कि विभिन्न विषयों को घोषणा पत्र में शामिल करने के सिलसिले में जिलों से भी फीडबैक लिया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के विजय कालोनी स्थित आवास पर हुई पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक में घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व बिशन सिंह चुफाल, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल, डा ओपी कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में तय किया गया कि समिति जल्द ही जिलों में बैठकें कर फीडबैक तो लेगी ही, घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले विषयों को लेकर जिला स्तर पर गहन विमर्श भी करेगी। इस दौरान प्रबुद्धजनों, युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व सैनिकों से भी सुझाव लिए जाएंगे। फिर राज्य से जुड़े सभी बिंदुओं को समाहित कर इन्हें घोषणा पत्र में शामिल करने को कदम उठाए जाएंगे।
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ‘अपना वोट अपना गांव’ अभियान को कमर कस ली है। अभियान को लेकर मियांवाला क्षेत्र में कार्यकर्त्ताओं ने बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। पूर्व जिलापंचायत सदस्य पुष्पा बड़थ्वाल की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की गई। जिसमें राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की मुहिम ‘अपना वोट अपना गांव’ को सफल बनाने विमर्श किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत