कई दिनों से टल रही कांग्रेस की शंखनाद रैली गुरुवार को रामलीला मैदान में हो रही है। रैली में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कुमाऊं के सभी विधायक, प्रदेश कांग्रेस के चारों कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस की शंखनाद रैली में व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्वराज आश्रम में एक घंटे का सांकेतिक मौन उपवास रखा था। उन्होंने भाजपा सरकार पर सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।
प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव गुरुवार से कुमाऊं मंडल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उनके अलावा पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व हरीश रावत भी कुमाऊं दौरे पर हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीम सिंह भी आज से कुमाऊं के दौरे पर हैं
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत