कांग्रेस ने शनिवार को दून आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घेराबंदी करते हुए आपदा पीड़ितों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आपदा के दंश से जूझ रहे उत्तराखंड को चुनावी वादों की नहीं बल्कि आर्थिक पैकेज की जरूरत है। शुकवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपने भाषणों में उत्तराखंड के प्रति बहुत आत्मीता दिखाते हैं। पर जमीनी स्तर पर दूर-दूर तक वो आत्मीयता नहीं आती।
ताजा प्राकृतिक आपदा इसका उदाहरण है। राज्य में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। प्रदेश सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है। आम जरूरत की वस्तुओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं और सरकार केवल हवाई दौरों तक ही सीमित है। आपदा टूरिज्म कर रहे अपने मंत्री और नेताओं पर भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता भी सवाल उठा रहे हैं। कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं अपने मंत्री-नेताओं को खरीखोटी तक सुना चुके हैं। सरकार की आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदनशील को साबित करने के लिए यह पर्याप्त है।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह 20 अक्टूबर को भी उत्तराखंड आए और अब दस दिन बाद फिर से देहरादून आ रहे हैं। पिछली बार भी उत्तराखंड को मायूस कर गए थे। इस बार यदि वो आ रहे हैं तो उत्तराखंड के लिए आर्थिक पैकेज भी लेकर आए। वर्ना उनके आने का कोई औचित्य नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया, जब तक केंद्र सरकार उत्तराखंड को आपदा प्रभावित के लिए आर्थिक पैकेज नहीं देती तब तक उनके नेताओं को राजनीतिक पयर्टक ही कहा जाएगा। यदि पीएम और गृह मंत्री वास्तव में उत्तराखंड के प्रति जरा भी चिंतित हैं तो आपदा पीड़ितों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दें।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत