कोरोना के बाद अब खटीमा में डेंगू के लक्षण वाले मरीज काफी संख्या में सरकारी और निजी अस्पतालों में आ रहे हैं । जिसमें से अधिकांश संख्या इस्लामनगर गोटिया की है। तपन हॉस्पिटल में इस समय 10 से 12 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। जिनकी हालत इस समय सही बताई जा रही है। सरकारी अस्पताल में भी डेंगू से मिलते जुलते लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं।
नागरिक अस्पताल में डॉ. कलीम ने बताया कि उनके पास जो भी मरीज आए हैं उनकी कार्ड से जांच की गई, जिसमें मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन जब उनका एलाइजा टेस्ट कराया गया तो उसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार खटीमा में कोई भी डेंगू का मरीज उनके पास नहीं पहुंचा है। इस्लामनगर और गोटिया से 10-12 मरीज ऐसे उनके पास आए हैं जिनकी प्लेटलेट्स गिर रही थी।
जब उनका एलाइजा टेस्ट कराया गया तो वह नेगेटिव आया है। इधर तपन अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ.जीसी पांडेय ने बताया कि अस्पताल में इस समय 10 मरीज भर्ती हैं। जिनकी डेंगू की जांच कार्ड से की गई है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीजों की प्लेटलेट्स गिर रही थी उनका उपचार किया जा रहा है। सभी मरीजों की हालत सही है। इसी अस्पताल में भर्ती वार्ड नंबर 15 के सभासद असलम अंसारी के परिवार में उनके अलावा उनके उनके दो पुत्र और पत्नी बीमार हैं।
असलम अंसारी ने बताया कि उनकी जांच कार्ड से की गई थी जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अभी वह और उनका परिवार ठीक है। आज अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। अंसारी ने बताया कि इस समय रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मरीज लगातार आ रहे हैं। वार्ड संख्या छह गोटिया के पूर्व सभासद राशिद अंसारी ने भी अपने वार्ड में डेंगू जेसे लक्षणों से पीड़ित मरीज होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से वार्डों में सफाई और फॉगिंग कराने का अनुरोध किया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रतिदिन वायरल के पीड़ित लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि इन दिनों डेंगू का प्रकोप चल रहा है। लोगों को इसे लेकर सावधानी बरतनी होगी। साथ ही उन्होंने लोगों को वायरल से बचाव के टिप्स भी दिए। बताया कि अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, बाजार से खुली खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
साथ ही पूरे कपड़े पहनें। इसके बाद भी अगर किसी व्यक्ति को सिर दर्द या अन्य कोई दिक्कत आती है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। उन्होंने बताया कि कुंजा बहादुरपुर में कैंप लगाया गया था। इसके अलावा डाडा जलालपुर भी कैंप लगाकर लोगों के चेकअप किए जा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत