पिछले दिनों उत्तराखंड के माउंट त्रिशूल क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान में नौसेना के चार जवानों की मौत हो गई थी। जिनमें से एक शहीद ले. कमांडेंट अनंत कुमार देहरादून के रहने वाले थे। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद व देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग शहीद ले. कमांडेंट अनंत कुमार के निवास में परिजनों पहुंचे और परिजनों से भेंट कर शोक व्यक्त किया और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रीतम सिंह ने कहा कि ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती मेशा हमारे लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
नौसेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती को सोमवार को उनके आवास पर अंतिम विदाई दी गई। अनंत कुकरेती शुक्रवार को त्रिशूल चोटी के आरोहण के दौरान हिमस्खलन में शहीद हुए थे। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर नौसेना के बेस कैंप दिल्ली से दून लाया गया था। यहां उनके सगे-संबंधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सेना और नौसेना अधिकारियों ने भी शहीद को सलामी दी। दोपहर को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत