उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए अब वॉल्वो से दिल्ली तक का सफर और आसान कर दिया है। मंगलवार को निगम की ओर से विशेष वॉल्वो शुरू कर दी गई है। यह बस केवल चार घंटे के भीतर देहरादून से सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। सुबह 11 बजे यह बस देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए रवाना हुई। लोगों को इसकी जानकारी कम थी इसलिए पहले दिन छह से सात सवारी ही गई।
अभी देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में करीब सात से आठ घंटे लगते हैं। देहरादून से दिल्ली जाने में मेरठ और गाजियाबाद के आसपास ट्रैफिक जाम की वजह से इतना समय लगता है। अब परिवहन निगम ने इसके लिए नई शुुरुआत की है।
यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी। निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो सभी शहरों के भीतर नहीं जाएगी। न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा। रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी। इसका किराया भी अन्य वॉल्वो के किराए जितना ही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत