देहरादून :
आखिर भाजपा प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने किसे कहा गेल बल्द
भाजपा प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी उन्होने लिखा
गेल ब्लद की की कहानी ,, पहाड़ों में देखा जाता है गेल ब्लद ।।।।गेल ब्लद दिखने में बड़ा हुश्ट पुष्ट होता है, लेकिन जब खेत मे हल जोतने में लगाया जाता है तो एक ही स्यंउ (याने एक ही चक्कर) लगाने पर घुटने टेक कर खेत मे लेट जाता है, ओर उठता ही नही है, जब कंधे से जुवा याने बैलों को बांधने वाली जोत खोलते है, तो तब वह झट खड़ा होकर भाग निकलता है, एक गेल बल्द जब उनकी पार्टी के गेल साबित हो गये, तो उसका दोषारोपण करने लगे विपक्षी दल पर”” पर सभी जानते है कि वो अपने खेत मे तो हल लगाते हुवे “” गेल ब्लद साबित हुवे ही “”दूसरे खेतों में भी हल लगाते हुवे गेल साबित हो गए, अब वो किसी दूसरे पर मीन मेख भले ही निकाला लें पर ये जनता है सब जानती है, अब क्या कहें भई आगे ”'”””बल गेल बल्द ही ठहरे बल””””’
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत