देहरादून: उत्तरकाशी दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया। लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार लोगों की आर्थिक मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 63 हजार लोगों को करीब 2003 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। कहा कि पर्यटन व्यवसाय में 2000 प्रतिमाह, टूर ऑपरेटर, एडवेंचर टूर ऑपरेटर 10 हजार आर्थिक सहायता का लाभ 655 लोगों को दिया जाएगा। पर्यटन में विभाग में 600 रिवर गाइड को सहायता दी जाएगी। टिहरी झील बोट ऑपरेटर को 10 हजार आर्थिक सहायता के साथ ही लाइसेंस शुल्क में भी छूट दी जाएगी। परिवहन विभाग के सार्वजनिक वाहन 1 लाख 32 हजार चालको और परिचालको को 2000 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ नैनीताल और भीमताल के बोट संचालकों को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान दी जाएगी। सांस्कृतिक दलों 2000 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दिए जाएंगे। वन विभाग में ट्रेकिंग व्यवसाइयों को छूट प्रदान की जाएगी। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली होम स्टे योजना में भी छह माह के लिए ऋण प्रतिपूर्ति सहयाता दी जाएगी। राफ्टिंग और ग्लाइडर ऑपरेटर को भी छूट दी जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत