आप सभी को सूचित किया जाता है कि जैन भवन (जैन धर्मशाला) में दिनाँक 05-06-21 शनिवार एवं दिनाँक 06-06-21 रविवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक आयु के जिन सज्जन को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है वह जैन भवन में पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। *कैम्प में को-वैक्सीन लगाई जाएगी।* वैक्सीन लगवाने हेतु अपना नाम कृपया निम्न नंबर पर लिखवा दे।
श्री नरेश चंद जैन 9897227228
श्री संदीप जैन 9897903840
श्री मुकेश जैन महावीर एन्क्लेव 9897249240
श्री अमित जैन 7906511975
श्रीमती मधु जैन 8218353301
नोट:- जिस किसी को covi-shield वैक्सीन लगी है और दूसरी डोज़ लगनी है तो उनको दूसरी डोज़ 84 दिन बाद लगेगी जिसको 84 दिन हो गये है वह अपना नाम लिखवा दे उनको यह वैक्सीन बाद मे लगवाई जाएगी।
को-वैक्सीन की दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगेगी।आधार कार्ड अनिवार्य है, समय प्रातः 10 बजे
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत