उत्तराखंड के सुविख्यात रंगकर्मी रामरतन काला अब हमारे बीच नहीं रहे, काला आकाशवाणी और दूरदर्शन के जाने-माने कलाकार थे,आकाशवाणी नजीबाबाद के बेहद प्रचलित शो ग्राम जगत कार्यक्रम में वे “रारादा” और दूरदर्शन देहरादून के कल्याणी कार्यक्रम में वे “मुल्कीदा” की भूमिका में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहे है,
- रामरतन काला ने उत्तराखंड की अनेक फिल्मों और एल्बम में हास्य कलाकार की भूमिका निभाई। जिसमें “ब्यौलि खुजे द्यावो”, “अब खा माछा” आदि उनकी अनेक हास्य प्रस्तुतियां देखने-सुनने वालों को आज भी गुदगुदाती हैं, उत्तराखंड की संस्कृति, संगीत, कला, फ़िल्म और रंगमंच में उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत