Himalaya sandesh

No.1 News Portal of Uttarakhand


1. जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा ऑनलाईन भुगतान हेतु फोन पे का प्रयोग किया जाता है , एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हे मोबाइल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को फोन पे कस्टमर केयर से बताते हुये उनके फोन पे खाते की जानकारी प्राप्त कर शिकायतकर्ता के फोन पर ओटीपी भेजा गया जिसे शिकायतकर्ता द्वारा उसे बताते ही उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 60000/- रुपये धोखाधडी से निकाल लिये गये । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजीव सेमवाल द्वारा की गयी शिकायतकर्ता की धनराशि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-वालेट गेटवे के माध्यम से प्राप्त कर महाराष्ट्र स्थित Fincare Small Finance  बैक में डालकर प्रयोग की गयी जिस नम्बर से शिकायतकर्ता को फोन किया गया था उक्त नम्बर असम राज्य का होना पाया गया प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
2.निरंजनपुर, देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया तथा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा पिजा मंगाने हेतु गूगल से डोमिनोज पिजा का कस्टमर केयर नम्बर  सर्च कर कॉल की गयी, उक्त व्यक्ति द्वारा पिजा आर्डर करने एवं पेमेन्ट करने के नाम पर बैंकिंग डिटेल मांगी गयी जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उन पर विश्वास करते हुये अपना क्रेडिट कार्ड नम्बर, ओटीपी आदि की जानकारी उपलब्ध करा दी गयी, इसके उपरान्त उनके खाते से 19999/- रुपये निकल गये ।  उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजीव सेमवाल द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि पंश्चिम बंगाल के ICICI बैंक खाते में जानी पायी गयी जिसे तत्काल फ्रीज कराया गया, तथा मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर भी पश्चिम बंगाल का होना पाया गया । प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद देहरादून को भेजा जा रहा है ।
3.त्यागी रोड देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा पंतजलि योगपीठ की वैबसाईट पर  एच0आर0 डिपार्टमेन्ट में रोजगार हेतु आवेदन किये जाने व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को पंतजलि योगपीठ से बताते हुये प्रारम्भिक ट्रेनिग हेतु 8500 रुपये जमा करवाने की बात कहकर धोखाधडी किये जाने व नौकरी हेतु और धनराशि की मागे जाने सम्बन्धी एक प्रार्थना पत्र रिर्जव बैक ऑफ इण्डिया देहरादून शाखा को प्रेषित किया गया । जिस पर रिर्जव बैक ऑफ इण्डिया शाखा उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा प्रकरण में जांच किये जाने हेतु थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन से पत्राचार किया गया ।  ।  उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक प्रतिभा के द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित यूपीआई व बैंकों को मेल प्रेषित कर खातें फ्रीज कराते हुये खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी  । प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून को प्रेषित किया गया है ।
जरूरी सूचना

कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

कृपया गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन पर किसी कम्पनी / बैंक का कस्टूमर केयर नम्बर न ढूंढें । कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित कम्पनी / बैंक की अधिकारिक वैबसाईट से ही देखें ।

कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

फेसबुक, मेट्रीमोनियल साईट्स, डेटिंग एप्प व अन्य सोशल साईट्स में किसी भी अज्ञात व्यक्ति/महिला से मित्रता न करें न ही उसके बहकावें मे आये ।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/

About The Author


Contact Details

Editor in Chief:-Satish Chand
Publish from:-kaulagarh road Garhi cantt Dehradun Uttarakhand
Phone:-+91 7830601534
Email:-
[email protected]

Website:- www.himalayasandesh.com