ऋषिकेश –
देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर त्रिवेणी कॉलोनी के लोगों ने चंदेश्वर मंदिर से त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ तक तिरंगा यात्रा निकालकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।
त्रिवेणी कॉलोनी के समाजसेवी देवदत्त शर्मा के नेतृत्व में जहां एक ओर शक्तिप्रदर्शन कर तिरंगा रैली निकाली ।
तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा झंडा लेकर उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें देश की आजादी से संबंधित नारे लगाए गए। जिसका शुभारंभ चंद्रेश्वर नगर स्थित चंद्रेश्वर मंदिर से हुआ। जोकि लक्ष्मण झूला मार्ग से होती हुई, त्रिवेणी घाट पर स्थित गांधी स्तंभ पर जाकर समाप्त हुई।
जहां देवदत्त शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को लागू किया गया था ।जो कि लक्ष्मण झूला मार्ग से होता हुआ त्रिवेणी घाट पर स्थित गांधी स्तंभ पर जाकर समाप्त हुआ जहां देवदत्त से शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत के सविधान को लागू किया गया।
जिसके बाद से भारत के नागरिक इस संविधान के प्रति अपने कर्तव्य निष्ठा का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा किसी भी देश को चलाने के लिए संविधान का होना अति आवश्यक है। जिससे देश में कानून व्यवस्था लागू होती है ।उन्होंने कहा कि आज भारत जैसे विशाल देश में जहां विभिन्न धर्म जाति को मानने वाले लोग संविधान के सूत्र में बंद कर एक साथ भाई चारे के साथ रह रहे हैं ।यह भारत के संविधान का ही परिणाम है ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत