रुड़की।
नगर निगम द्वारा आगामी वर्ष 2021 के स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए नगर के विभिन्न स्कूल,कॉलेजों, पेट्रोल पंप तथा होटलों आदि में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी तथा अंजुम गौर के द्वारा चिन्हित स्थानों पर जाकर सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छ मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में प्रथम आने वाले नगर को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विकास कार्यों में आगे बढ़ने का अवसर दिया जाता है है।इस बार भी रुड़की नगर निगम का प्रयास है कि रुड़की उत्तराखंड राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करें और रुड़की नगर निगम का नाम प्रदेश एवं देश में स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत