ऋषिकेश : उत्तराखंड का लोक पर्व इगास पूरे प्रदेश के अंदर बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। दीपावली के 11 दिन बाद इगास पर्व आता है ।
यह पर्व गढ़वाल के वीर भड माधव सिंह भंडारी के तिब्बत विजय पर मनाया जाता है , कहा जाता है कि दीपावली के ठीक 11 दिन बाद माधव सिंह भंडारी अपनी सेना के साथ तिब्बत विजय करके वापस आए थे जैसे लोगों को यह जानकारी मिली कि माधव सिंह भंडारी तिब्बत विजय करके वापस आए हैं तो उनके विजय की खुशी में इगास का पर्व पूरे गढ़वाल में मनाया।
यह पर्व उत्तराखंड की संस्कृति से धीरे-धीरे लुप्त होने लगा था पर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इस पर्व को जीवित करने का बीड़ा उठाया।
पिछले वर्ष उन्होंने उतराखंड के लोगों से इगास मनाने का आह्वान किया । इस वर्ष कोरोना के चलते उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से आह्वान किया कि जो व्यक्ति जहां है वहीं पर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं उन्ही के आह्वान के चलते आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों में लोगो ने इगास पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जिसमे उत्तराखंड के सांसद मंत्री विधायक व अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
ऋषिकेश में भी सामाजिक लोगो ने इसमें हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का आयोजन श्री राम के मंदिर में किया गया जिसमें आज ऋषिकेश में भी लोकप्रिय इगास पर्व सभी लोगो ने बड़ी धूम धाम से मनाया इस अवसर पर मौजूद ऋषिकेश की महापौर अनिता ममगाईं, राज्यमंत्री भगत राम कोठारी, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सजवाण ,जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेंद्र दास जी महाराज, रामायण प्रचार समिति के अध्यक्ष रवि शास्त्री , पूर्व मण्डल अध्यक्ष चेतन शर्मा , नमामि गंगे प्रकल्प के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्यामपुर श्री प्रदीप धस्माना,संदीप शास्त्री ,पंकज गुप्ता, विवेक गोस्वामी,राजपाल ठाकुर,दीपक तायल, पार्षद वीरेंद्र रमोला, , अनिकेत गुप्ता , चार धाम यात्रा व्यवस्था समिति के प्रभारी मदन कोठारी, मण्डल मंत्री सुनील उनियाल, सुग्रीव द्विवेदी पवन शर्मा, अक्षय खैरवाल, रणवीर सिंह, नरेंद्र मैनी, राजेश गौत्तम , शरद तायल , पंकज थपलियाल कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री भाजपा पंकज शर्मा व गौरव कैंथोला उपस्थित रहे ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत