*दीपोत्सव के मौके पर महापौर ने की कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील*
ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने देवभूमि ऋषिकेश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी जरूरी नियम अपनाने की अपील की है।
शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय से उत्तराखंड के मुख्य द्वार ऋषिकेश की जनता के लिए दीपावली का बधाई संदेश जारी करते हुए नगर निगम की महापौर ने सभी को खुशियों के पर्व दीपोत्सव की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने देवतुल्य जनता के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की है। मेयर ममगाई ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वैभव और प्रकाश का प्रतीक पर्व दीपावली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक है जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा है कि यह दीपावली पर्व समाज में सम्पन्नता एवं समृद्धि लाये ताकि आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने नगरवासियों के स्वस्थ एवं निरोगमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए दीपावली पर्व का आनन्द लें।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत