रामनगर :
कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाले हाईवे पर धनगढ़ी व पनोद नालों पर बनने वाले पुलों का विधायक दीवान सिंह बिष्ट व एनएच विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बालिराम ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
धनगढ़ी नाले पर 150 मीटर लंबा पुल बनेगा जिसकी लागत 7 करोड़ 65 लाख रुपए आएगी। जबकि पनोद नाले पर 90 मीटर लंबा पुल बनना प्रस्तिवित है जिसकी लागत छह करोड़ 35 लाख आंकी गई है।
इन पुलों का निर्माण राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से सम्भव हो पाया है। कार्यदायी संस्था के एमडी विवेक भाटी ने बताया कि दोनों पुल का निर्माण कार्य 18 माह में पूरा कर दिया जाएगा।
शिलान्यास समाहरोह के दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि ये दोनों पुल कुमाऊँ और गढ़वाल के सुगम यातायात के लिए वरदान साबित होंगे।
धनगढ़ी और पनोद नाले बरसात के दिनों में हमेशा उफान पर रहते हैं और अब तक कई पर्यटक,यात्री और वाहन चालक बाढ़ के दौरान इसकी चपेट में आने से मौत के मुह में समा चुके हैं।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर धनगड़ी और पनोद नालों पर पुल बनाए जाने की जोरदार वकालत की थी। जिसके तहत इन दोनों नालों पर रविवार को शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व भी सांसद बलूनी इसी प्रकार आईसीयु के उदघाटन के दौरान भी वहां कार्यरत कर्मचारी से करवा चुके है
सांसद बलूनी की इस पहल की हर कोई कर रहा है प्रशंसा
इस दौरान एनएच 109 के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, मदन जोशी , नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र रावत,नगर अध्य्क्ष भावना भट्ट, नीमा मठपाल, नीमा नैनवाल, कपिल रावत, आशीष ठाकुर, नवीन करगेती,एसडीएम विजयनाथ शुक्ल मौजूद रहे ।

More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत