देहरादून 5 अक्टूबर । भाजपा ने कांग्रेस द्वारा हाथरस मामले पर आंदोलन की आलोचना करते हुए कहा है कि यह समाज में जातीय अलगाव पैदा करने की कोशिश है। भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कि हाथरस पर हल्ला कर रहे कांग्रेस नेता राजस्थान व छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर चुप क्यों है और वे उत्तराखंड में क्यों धरना दे रहे हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने आज कांग्रेस द्वारा हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस के कथित सत्याग्रह पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाथरस मामले पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जो कड़ी कार्यवाही की है और मामला सी बी आई को सौंपने की सिफ़ारिश की है कि मुख्यमंत्री जी और प्रदेश सरकार इस दुखद व निंदनीय घटना पर कितने अधिक संवेदन शील है। लेकिन लाशों पर राजनीति करने वाली कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल इसे राजनीतिक लाभ उठाने की होड़ में लग गए हैं। कांग्रेस व अन्य विपक्षी इसकी आड़ में जातीय अलगाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाथरस घटना की आड़ में दंगे भड़काने की साज़िश का खुलासा भी हुआ है । जो अपने आप में बहुत गम्भीर मामला है ।
डॉ भसीन ने कांग्रेस से सवाल किया है कि हाथरस को लेकर कांग्रेस नेता जिस प्रकार का बड़ा नाटक कर रहे हैं वे राजस्थान व छत्तीसगढ़ जहां इस प्रकार की घटनाएँ हुई है उन पर छुओ क्यों हैं। वे हाथरस की तरह जयपुर व छत्तीसगढ़ क्यों नहीं जाते। इसका केवल यही कारण है कि वहाँ कांग्रेस सरकारें हैं। जबकि उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी जी हैं जो शुरू से विपक्ष के निशाने पर हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस उत्तराखंड में क्यों धरना दे रही है ?
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत