ऋषिकेश-
कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं। कुछ इसी अंदाज में बेटी दिवस नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने गरीब बच्चों के संग मनाया।
रविवार की दोपहर डार्टस डे के अवसर पर नगर निगम महापौर चंद्रेश्वर नगर पहुंची जहां उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों से केक कटवाकर बेटी दिवस मनाया। उन्होंने गरीब बच्चों को विभिन्न उपहार भी दिए । उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस दौरान महापौर ने माहौल को पूरी तरह अपनेपन के अहसास में बांधे रखा। हुआ। नगर की प्रथम नागरिक मेयर बेटी दिवस मनाने आज दोपहर जब चन्द्रेश्वर नगर पहुंची तो बच्चे खुशी से झूम उठे। महापौर ने बच्चों से ही केक कटवाया और उन्हें विभिन्न उपहार भेंट किए। महापौर ममगाई ने बताया कि आज का दौर बेटियों और बेटों में फर्क करने का दौर नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है। तीर्थ नगरी में बच्चों के सपनों को पूरा करने में गरीबी आड़े नहीं आएगी ।उन्होंने समाज से भी इन्हें दुत्कारने की बजाए अपनेपन का अहसास कराने का आह्वान किया।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का महापौर ने किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
गंगा स्वच्छता से जुड़े बृहद नमामि गंगे योजना के तहत नव निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी जिनमें 6 एमएलडी ढालवाला,साढ़ेसात एमएलडी चन्द्रेश्वर नगर और उत्तराखंड के सबसे बड़े 26 एम एल डी क्षमता के श्यामपुर लक्कड़ घाट स्थित एसटीपी का पीएम मोदी द्वाराआगामी 29 सितम्बर को वर्चुअल उद्घाटन करना है। कार्यक्रम की तमाम तैयारियों को लेकर आज नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने नगर क्षेत्र के अधिकारियों संग मौका मुआयना किया।
रविवार की दोपहर नगर निगम महापौर उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य तमाम अधिकारियों के साथ चंद्रेश्वर नगर पहुंची जहां उन्होंने बारीकी से तमाम तैयारियों का जायजा लिया ।इस कुछ कमियों पर उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। चन्द्रेश्वर नगर स्थित एसटीपी के निरीक्षण का जायजा लेने के दौरान महापौर बेहद बारिकी से नापजोख भी करती दिखाई दी। कार्यक्रम से पूर्व किसी भी तरह की कोई कमी पेशी ना रह जाए इसको लेकर महापौर द्वारा आवश्यक निर्देश भी कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी
वरुण चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, जल निगम के ऐ के चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत