हरिद्वार: कोरोना का कहर उत्तराखंड में होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का कहर सीएम आफिस से लेकर विधायक और कैबिनेट मंत्री तक कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।
मदन कौशिक ने एक दिन पहले ही खुद को क्वारंटीन कर लिया था। उसके बाद माना जा रहा था मदन कौशिक भी कोरोना पाॅजिटिव हो सकते हैं। दरअसल, उनका एक पीआरओ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। मदन कौशिक भी उन्हीं के संपर्क में आ गए थे। जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया था।
जानकारी के अनुसार मदन कौशिक कल रात को ही हरिद्वार के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे। आज उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनको एम्स में भर्ती कराया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत