देहरादून, 5 सितम्बर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री बंशी धर भगत ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई दी व डॉ राधाकृष्णन को स्मरण किया।
शिक्षक दिवस पर चिकित्सालय से भेजे गए संदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री बंशी धर भगत ने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थी के रूप में व्यक्ति निर्माण के साथ समाज व देश का निर्माण भी करता है । इसीलिए शिक्षक का समाज में सम्मानपूर्ण विशेष स्थान है।
उन्होंने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएँ दीं।
श्री भगत ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि वे स्वयं महान शिक्षक थे और उन्होंने अपने छात्रों द्वारा उनका जन्मदिन मानने की इच्छा पर उन्हें कहा था कि वे सभी शिक्षकों का सम्मान करें। इसके बाद से उनका जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। यह डॉ राधाकृष्णन की महानता का प्रमाण है। उन्होंने कहा है कि वे आज के विशेष दिन पर डॉ राधाकृष्णन को नमन करते हैं।
श्री भगत ने अपने गुरुजनों को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा दी गई शिक्षा ने हमेशा उनका मार्ग प्रशस्त किया।आज के विशिष्ट दिवस पर
मैं अपने समस्त गुरु जनों को भी प्रणाम करता हूँ।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत