देहरादून3 अगस्त ।भारतीय जनता पार्टी संगठन ने विधायकों की सरकार से नाराजगी की खबरों का खंडन किया है। भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री श्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि विधायकों की नाराजगी और बगावत को लेकर फैलाई जा रही खबरें कोरी अफवाह हैं। संगठन और सरकार में सब कुछ ठीक चल रहा है।
श्री राजू भंडारी ने कहा कि विधायकों का केंद्रीय नेतृत्व से मिलना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, इन मुलाकातों को लेकर मीडिया में जो अटकलें लगाई जा रही हैं वो कोरी बकवास हैं। सभी लोग एक टीम की तरह एकजुट होकर उत्तराखण्ड की उन्नति के लिए काम कर रहे हैं। कोई विधायक सरकार से नाराज नहीं है।
श्री भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश की हर विधानसभा में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति वाली सरकार राज्य को विकास पथ पर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। सरकार ने जनहित में बहुत से सख्त और अच्छे फैसले लिए हैं। पार्टी संगठन के लोग और तमाम उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के कार्य मे शिद्दत से जुटे हुए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत